बुध का राशि परिवर्तन इन दो राशियों को सभी सफलताएँ प्रदान करेगा। क्या आप भी इनमें से एक हैं?
बुध ने मेष राशि से वृष राशि में मई की सत्ताईस तारीख को प्रवेश किया है। इस राशि परिवर्तन से जिन दो राशियों को भरपूर फायदा होगा वे निम्न हैं -
वृषभ राशि -
बुध के इस राशि परिवर्तन से सबसे अधिक फायदा वृषभ राशि के जातकों को होने वाला है। वृृषभ राशि के जातकों केे लग्न में ही सूर्य बुुध का बुधादित्य योग घटित होगा। वहीं राशीश के साथ बुुध का परिवर्तन राजयोग घटित होगा। गोचर के लग्न में ही सूर्य का तेज और बुध की बुद्धि जातक को प्रत्येक परीक्षा में सफल करने योग्य है। वहीं राशीश धन भाव में बैठकर धन लाभ के प्रबल योग भी बना रहा है।
वृश्चिक राशि -
बुध का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि वालों के लिए भी खुशियों की सौगात ले कर आया है। सप्तम भाव में स्थित सूर्य और बुध का योग की इस राशि के लग्न पर दृष्टि पडेगी जिससे सूर्य के समान स्वाभिमान एवं आत्मविश्वास और बुध की बुद्धि से किसी भी कठिन से कठिन परीक्षा को भी आराम से उत्तीर्ण कर सकते हैं। वहीं राशीश मंगल उच्च के होकर मकर रााशि में पराक्रम भाव में चल रहे हैं जो एक और इनके लिए फायदेमंद बात है।
इस तरह बुध का ये राशि परिवर्तन वृषभ और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है।
आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा।
धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment