क्या आप विश्वप्रसिद्ध बन सकते हैं?
अगर आपके भी यह राजयोग घटित होता है तो आप भी विश्वप्रसिद्ध बन सकते हैं।
हम चर्चा कर रहे हैं अमला कीर्ति योग की।
आइए जानते हैं कब घटित होता है यह राजयोग -
लग्नाद्वा चन्द्रलग्नाद्वा दशमेशुभसंयुते।
योगोऽयममला नाम कीर्तिराचन्द्रतारकी।।
अर्थात् लग्न से अथवा चन्द्रलग्न से यदि दशम भाव में शुभ ग्रह स्थित हो तो यह राजयोग घटित होता है और इस राजयोग में जन्मे जातक का नाम चाँद, तारों के रहने तक रहता है।
विशेष - यह उस समय और अधिक प्रभावी हो जाता है जब चंद्र एवं लग्न दोनों में शुभ ग्रह स्थित हो।
आइए एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं -
उदाहरण के अनुसार लग्न से दशम भाव में चंद्रमा स्थित है और दशमस्थ चंद्रमा से दशम में शुक्र स्थित है अतः यहाँ अमला योग घटित होता है।
यदि आपकी कुंडली में यह राजयोग है तो आप भी विश्वप्रसिद्ध बन सकते हैं ।
नए लेख तुरंत पाने के लिए ईमेल से हमें सब्सक्राइब करें।
धन्यवाद ।।
No comments:
Post a Comment