Friday, 1 June 2018

है यदि यह राजयोग तो सफल हो सकते हैं बिजनेस में



यह राजयोग बिल गेट्स जैसे महान् बिजनेसमैन की कुंडली में देखने को मिलते है। क्या आप के भी यह राजयोग घटित होता है?

हम बात कर रहे हैं पंच महापुरुष राजयोगों में से एक भद्र नामक महापुरुष राजयोग की।

कैसे बनता है ये राजयोग -     
 
जब बुध स्वराशि, उच्च राशि अथवा मूलत्रिकोण राशि (मिथुन तथा कन्या राशि ) में आकर यदि केन्द्र(1,4,7,10 भाव) में स्थित हो तो यह पंच महापुरुष राजयोग बनता है।
यदि आप बुध की स्वराशि, उच्चराशि एवं मूलत्रिकोण राशि के बारे में जानने के लिए देखें 
https://arastrology.blogspot.com/2018/05/5.html?m=1
https://arastrology.blogspot.com/2018/05/7.html?m=1
https://arastrology.blogspot.com/2018/04/blog-post_27.html?m=1


उदाहरण के लिए एक कुंडली नीचे है जिसमें बुध को केन्द्र में तथा स्वराशियों में दिखाया गया है। यदि आपके ऐसी स्थिति है तो आपके बुध का भद्रयोग घटित हो रहा है।










यदि आपकी कुंडली में यह राजयोग है तो आप एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं।

आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा।  

धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

शरीर के तिल से जाने अपने बारे में

शरीर के तिल से जाने अपने बारे में - 1. यदि चेहरे के दाहिने भाग में काला अथवा लाल तिल हो तो व्यक्ति सम्पन्नता और समृद्धि से परिपू...