वर्तमान समय में सभी इस बात को लेकर काफी भ्रमित रहते हैं कि क्या हम व्यापार करें अथवा नौकरी करें?
हम आपको आज इसी विषय पर बतायेंगे कि क्या आपको व्यापार में लाभ की संभावना है, यदि है तो कौन से व्यापार में। अगर नुकसान हो सकता है तो किस प्रकार से। उस नुकसान से बचने के लिए क्या करें।
आइए चर्चा प्रारम्भ करते हैं -
व्यापार के योग-
अगर आप व्यापार करने के इच्छुक हैं तो सबसे पहले अपनी कुंडली में बुध की स्थिति को देखिए, यदि बुध लग्न से किसी प्रकार का संबंध बना ले तो यह अति उत्तम है।
अगर बुध का लग्न से सम्बंध नहीं हो और यदि बुध केन्द्र अथवा त्रिकोण में स्थित है यह भी व्यापार के लिए उत्तम योग है। उसके पश्चात सप्तम भाव में यदि शुभ ग्रह हो तो यह एक उत्तम व्यापारी के योग हैं।
बड़े व्यापारी बनने के लिए शनि की अच्छी स्थिति भी आवश्यक है। यदि शनि ग्यारहवें भाव से किसी प्रकार संबंध बना ले तो यह भी व्यापारी बनने का बहुत प्रबल उदाहरण है।
व्यापार के लिए दशमेश और सप्तमेश की स्थिति अत्यावश्यक है यदि ये केन्द्र अथवा त्रिकोण में स्थित है तो आप के लिए व्यापार करना सर्वथा उचित है।
नौकरी के योग -
अगर दशमेश अथवा सप्तमेश में से कोई एक अथवा दोनों यदि षष्ठ, अष्ट अथवा बाहरवें भाव में हो तो यह व्यापार के लिए उचित स्थिति नहीं है।
परन्तु यदि दशमेश अथवा सप्तमेश पाप ग्रह हो और यदि षष्टमभावगत हो तो यह भी व्यापार के लिए उचित है। इसके अतिरिक्त यदि दशमेश अथवा सप्तमेश कोई राजयोग का निर्माण कर रहे हैं तो यह भी व्यापार के लिए उचित है।
किस क्षेत्र में सफलता मिलेगी -
सफलता के लिए यदि पंचमेश, नवमेश अथवा लग्नेश की वस्तुओं से संबंधित व्यवसाय किया जाये तो यह उत्तम होगा परन्तु उनकी स्थिति को जानना भी आवश्यक है।
नुकसान की संभावना -
व्यापार के लिए सामान्यतः कुछ लोग केवल बुध, सप्तमेश और दशमेश को ही देखते हैं। परन्तु यदि आपको एक प्रसिद्ध व्यापारी बनना है तो शनि की स्थिति भी इसमें अहम भूमिका निभाएगी क्योंकि शनि नौकरों का कारक है यदि नौकरों से व्यक्ति को नुकसान की संभावना होगी तो व्यापार कैसे हो सकता है?
इसके अतिरिक्त ग्रह दशा भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
नुकसान से बचने के लिए क्या करें -
इसके बारे में हम विस्तृत जानकारी अपने एक अन्य लेख में देंगे।
अगर आप भी अपने व्यवसाय के प्रति भ्रमित हैं तो आपके लिए यह लेख अतिविशिष्ट है।
आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा।
धन्यवाद।।
No comments:
Post a Comment